Air India Flight: एयर इंडिया की फ्लाइट्स (AI504) के लिए हाल के दिन अच्छे नहीं रहे हैं। कभी तकनीकी खराबी के कारण हादसे या इमरजेंसी लैंडिंग, तो कभी उड़ान रद्द होने की घटनाएँ सामने आई हैं। (Air India Flight News) अब एयर इंडिया की दो फ्लाइट्स में फिर से तकनीकी खराबी सामने आई, जिसके चलते उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। पहली फ्लाइट कोच्ची से दिल्ली आ रही थी, जिसमें कांग्रेस (Congress) सांसद हिबी ईडन (Hibi Eden) भी सवार थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उन्हें लगा कि फ्लाइट रनवे पर फिसल रही थी।
#AirIndiaFlight #AirIndia #HibiEden #KochiAirport #EmergencyLanding #AirIndiaAI504
~PR.89~ED.108~GR.124~HT.96~